खास बातें
Live Score India vs Pakistan ICC U19 Cricket World Cup 2020:
दक्षिण अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से हराया। जीत के साथ मौजूदा चैंपियन भारत रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में पहुंचा। यशस्वी जायसवाल ने छक्का जड़कर पूरा किया अपना पहला शतक, दिव्यांश ने भी जड़ा नाबाद अर्धशतक। दोनों ने मिलकर 176 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
दक्षिण अफ्रीका में जारी अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। 43.1 ओवर में पूरी पाक टीम 172 रन पर सिमट गई। यह मैच जीतते ही भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज हैदर अली (56) और कप्तान रोहेल (62) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गिरते ही रहे।